Big News सुप्रिम कोर्ट ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म वाली दाखिल याचिका कर दी ख़ारिज

राहुल गाँधी की दो साल की सजा पर संसद सदस्यता खत्म हो जाने के प्रावधान के खिलाफ दाखिल याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। जो एक आपराधिक मामले में दो साल की सजा के बाद संसद या राज्य विधानसभा से विधायकों की स्वत: अयोग्यता का प्रावधान करती है।केरल की रहने वाली आभा मुरलीधरन ने राहुल गांधी के मामले का हवाला देते हुए यह याचिका दाखिल की थी।
CJI ने कहा- आप कौन हैं? क्या आपकी सदस्यता रद्द हुई है?बता दें कि सूरत में एक निचली अदालत ने मोदी सरनेम मामले में अपमानजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को दोषी मानते हुए 2 साल जेल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद संसद ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। इस आदेश को राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसपर फिलहाल उन्हें राहत मिलती दिख नहीं रही है।राहुल गांधी की संसद सदस्यता लोक प्रतिनिधित्व कानून, 1951 के तहत रद्द की गई है। इस कानून की धारी 8(3) के मुताबिक, किसी जन प्रतिनिधि को किसी मामले में दो साल या इससे अधिक साल की सजा होती है तो उसकी सदस्यता रद्द हो जाएगी।
मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर दो मई को सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को फिलहाल अंतरिम संरक्षण देने से इनकार कर दिया है। अब फैसला गर्मी छुट्टी के बाद यानी जून में आएगा। जस्टिस हेमंत प्रच्छक ने कहा कि सुनवाई लगभग पूरी हो गई है अब फैसला गर्मी की छुट्टी के बाद लिखा जाएगा।दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे। उन्होंने कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा की। उस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘इन सब चोरों के नाम मोदी-मोदी-मोदी कैसे हैं’? उनका इशारा नीरव और ललित मोदी पर था, लेकिन इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया।
Sorese by social media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें