Big Breking उत्तराखंड के यहाँ मिठाई की दुकान में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग लाखों का हुआ नुकसान

नगर लोहाघाट के स्टेशन बाजार में मिठाई की दुकान के कारखाने में गैस सिलेंडर के फटने से भीषण आग लग गई आग से मिठाई के गोदाम और बगल के बोहरा फोटो कलर लैब में लाखों का नुकसान हो गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड के एफ एस एस ओ श्याम बहादुर थापा व एसओ मनीष खत्री के नेतृत्व में पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
आग लगने से अगल-बगल की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई आग लगने से गोदाम में काम कर रहे दो कारीगरों के हाथ आंशिक रुप से झुलस गए। आग लगने से दुकान स्वामीयो व भवन स्वामियों को लाखों का नुकसान हो गया है
बुधवार को करीब 12 बजे चन्द्रा स्वीट की उपरी मंजिल पर बने गोदाम में अचानक गैस सिलेंडर रिसाव से आग भड़क गई। गोदाम में काम कर रहे कारीगर भी घबरा कर बाहर की ओर भागे। गोदाम से धुंआ देख कर लोग दुकान की ओर भागे। तभी अचानक रिसाव वाले सिंलेंडर के फटने से आग और भड़क गई। जिससे गोदाम के बगल में बोहरा कलर लैब में भी आग फैल गई।
सूचना पर दमकल विभाग ने आकर काफी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी राजेन्द्र नाथ व व्यापारी पप्पू वर्मा ने गोदाम से दो गैस सिलेंडर किसी तरह बाहर निकाले। यातायात कर्मी हेम माहरा ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग में फंसी दो महिला व एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और व्यापारी पप्पू वर्मा भी दमकल कर्मियों के साथ आग बुझाने में लग गए। चन्द्रा स्वीट्स के स्वामी चन्द्रशेखर पांडेय ने बताया कि आग से करीब 80 हजार, बोहरा कलर लैब के कुंवर सिंह बोहरा ने बताया कि उनके मिक्सर, कंप्यूटर, प्रिंटर, केमरा, स्केनर आदि के जलने से कम से कम पांच लाख और भवन स्वामी को भी लाखों का नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड के एफ एस एस ओ श्याम बहादुर थापा ने कहा कि गैस के सिलेंडर में हुए रिसाव के कारण यह आग लगी उन्होंने सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान में अग्निशमन यंत्र लगाने की अपील करी कुल मिलाकर एक भीषण हादसा होने से बाल-बाल बच गया आग बुझाने में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, एसओ मनीष खत्री, नवीन मुरारी, सचीन जोशी, सतीश मुरारी, दमकल टीम में एफएसएसओ श्याम बहादुर थापा, गौरव कुमार,सुनील जोशी, भैरव सिंह,भरत बोहरा, जगदीश तिलाड़ा, राजेश खर्कवाल कुंदन सिंह, राजेन्द्र नाथ आदि मौजूद रहे।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें