बागेश्वर पुलिस ने बढ़ते अपराधों से बचाव के प्रति किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

*पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं  को वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों से बचाव के प्रति किया जागरूक एवं आगामी “उत्तरायणी मेले” के दृष्टिगत मेला कमेटी कपकोट के साथ किया गोष्ठी का आयोजन*

 पुलिस अधीक्षक,  जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों/थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में “नशा मुक्त /बाल अपराध /साइबर जागरुकता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक: 04.01.2023 को पुलिस उपाधीक्षक कपकोट अशोक कुमार सिंह द्वारा थाना कपकोट 

क्षेत्रांतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट में छात्र छात्राओं/स्कूल स्टाफ को महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा के अपराध,बच्चों के प्रति होने वाले अपराध/वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राईम व ऑनलाईन धोखाधड़ी, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों/यातायात नियमों आदि के संबंध में जानकारी देकर इनसे बचाव हेतु जागरुक किया गया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित  “उत्तराखंड पुलिस एप”/गौरा शक्ति के संबंध में भी जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पुलिस हैल्प लाईन नम्बरों *1090,112* ,व साइबर अपराध का शिकार होने पर *1930* पर कॉल करने हेतु बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में नवरात्रि में नारी शक्ति उत्सव को लेकर प्रशासन जुटा तैयारी में

*इसी क्रम में महोदय द्वारा कोरोना के दृष्टिगत कोरोना से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग व कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने/प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों के सम्बन्ध में बताया गया।*

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking--देहरादून उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन कोच नरेन्द्र शाह को किया संस्पेंड

*तत्पश्चात महोदय द्वारा जिला प्रशासन की टीम के साथ संयुक्त रूप से “आगामी उत्तरायणी मेले”* के संबंध में मेला कमेटी कपकोट के साथ गोष्ठी का आयोजन कर मेले में आने वाली समस्याओं/व्यवस्थाओं आदि के बारे में वार्ता कर सभी से आगामी मेले को शांतिपूर्ण रूप से बनाने की अपील की गई।*

     रिपोर्ट  हिमांशु  गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments