Big breaking :-UKSSSC भर्ती घोटाले के नकलचियों की अधिकारिक लिस्ट पहुंची आयोग के पास अब होगी ये कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

 

 

 

यूकेएसएसएससी- UKSSSC भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने नकलचियों की अधिकारिक लिस्ट आयोग को सौंप दी है।

 

इसमें तीन भर्ती परीक्षाओं में पेपर खरीदने वाले 140 अभ्यर्थियों के नाम शामिल है।

 

जांच में पता चला है कि कुछ अभ्यर्थियों ने नकल माफिया से दो-दो परीक्षाओं के पेपर खरीदे।भर्ती घपले की जांच कर रही एसटीएफ ने पूर्व में स्नातक स्तरीय, वन दरोगा और सचिवालय सुरक्षा भर्ती परीक्षा में पेपर खरीदने वालों की सिर्फ संभावित संख्या ही आयोग को बताई थी। इस कारण आयोग इन आरोपियों पर आगामी परीक्षा से रोक नहीं लगा पा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking अल्मोड़ा के कुमाऊँ मोटर्स बिल्डिंग में कोर्ट ने लगाया स्टे

 

अब जांच एजेंसी ने इसी सप्ताह भर्ती वार पेपर खरीदने वाले आरोपियों के नाम आयोग को सौंप दिए हैं।

इसमें स्नातक स्तरीय भर्ती में 118, सचिवालय सुरक्षा में 07 और वन दरोगा में पेपर खरीदने वाले 15 नाम शामिल हैं।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने इसकी लिस्ट मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अब आयोग इन्हें नोटिस भेजकर विधिवत रोक लगाने की कार्रवाई करेगा।

 

सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी ने अभी आंतरिक रिपोर्ट ही सौंपी है,

एजेंसी ने फाइनल जांच के बाद इस संख्या में बढ़ोतरी की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  BREAKING देखिये उत्तराखंड- उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर अवैध वसूली का खेल

लोक सेवा आयोग सार्वजनिक कर चुका है नाम इधर, लोक सेवा आयोग पहले ही पटवारी और जेई भर्ती में नकल के आरोपी 56 अभ्यर्थियों की लिस्ट सार्वजनिक कर चुका है।

 

आयोग 10 फरवरी को ही अपनी वेबसाइट पर आरोपियों के नाम और रोल नंबर की जानकारी सार्वजनिक करते हुए, इन्हें प्रतिबंधित करने का नोटिस जारी कर चुका है।

 

 

आयोग की लिस्ट ‘अनुसार पटवारी भर्ती में 44 आरोपियों की पहचान हुई है, इसमें चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं, जबकि जेई भर्ती में चिह्नित कुल 12 आरोपियों में से एक महिला शामिल है।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments