Big Breaking:हल्द्वानी में पलटी स्कूल बस,15 बच्चे घायल ,परिचालक का पैर टूटा

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में स्कूली बस हादसा, 15 बच्चे घायल – परिचालक का पैर टूटा

हल्द्वानी। गुरुवार सुबह बच्चों से भरी बीएलएम (BLM) एकेडमी की स्कूल बस मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 36 बच्चे सवार थे। अचानक विपरीत दिशा से आ रही दूसरी स्कूल बस को बचाने के प्रयास में चालक ने ब्रेक मारा, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

हादसे में 10 से 15 बच्चे घायल हुए हैं, जबकि बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर हो गया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

घायल बच्चों को दूसरी बस से तुरंत मुखानी स्थित साई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों को टिटनेस इंजेक्शन लगाए गए और जिन बच्चों को चोटें आई हैं उनका एक्स-रे भी करवाया जा रहा है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 12 अक्टूबर 2025

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और परिजनों को तुरंत जानकारी दी। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की कि कोई भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा या तो तेज रफ्तार और सामने से आ रहे वाहन को बचाने की जल्दबाजी के कारण हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *