Big Breaking – मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी बस, अबतक 15 ने तोड़ा दम, राहत बचाव का कार्य जारी

ख़बर शेयर करें -

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है। दसंगा में पुल से एक बस नीचे गिर गई। बस में करीब 70-80 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है,हादसे में 15 लोगो की मौत हो गयी है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है,और बचाव कार्य शुरू किया। 

बता दें कि बड़ी संख्या में बस में सवार लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। इसी के साथ ही बताया जा रहा है कि श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस दंसवा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। बस ओवरलोड थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:दुल्हन को पसंद नहीं था दूल्हा, शादी में सात फेरों से पहले घर से भागी, अल्मोड़ा पुलिस ने किया सकुशल बरामद

घटना की सूचना मिलने पर  एसपी, कलेक्टर और विधायक मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है।फिलहाल, ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक रवि जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments