Big breaking :-uksssc हाकम सिंह के बाद 10 और आरोपियों के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट
Big breaking :-हाकम सिंह समेत 10 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, 41 हो चुके हैं गिरफ्तार
परीक्षाओं में धांधली मामले में मुख्यमंत्री के आदेश पर 22 जुलाई को रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। 24 जुलाई से एसटीएफ ने गिरफ्तारियां शुरू कर दीं।
पहले दिन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी के दो कर्मचारी भी शामिल थे।
इसके अलावा एक कोर्ट का कनिष्ठ सहायक भी था।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह समेत 10 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
इससे पहले 18 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई थी। शेष आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट तैयार की जा रही है, जो जल्द दाखिल की जाएगी।