भीमताल और नैनीताल विधानसभा क्षेत्र को मिली विकास की सौगात, सतपाल महाराज ने किया 24 करोड़ 19 लाख योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में भीमताल वह नैनीताल विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भीमताल विधानसभा में 32 किलोमीटर लंबी सड़क सहित कई झूला पुल व कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पेट्रोल पंप सहित नैनीताल विधानसभा के कई विकास योजनाओं का शिलान्यास।
सतपाल महाराज ने यहां 24 करोड़ 19 लाख योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए कहा कि राज्य सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है राज्य में चौतरफा सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग या आंतरिक सड़कें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तेजी से बनाई जा रही है जिससे कि शुभम आवागमन हो सके।