बैजनाथ पुलिस ने क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम,नशे आदि के सम्बंध में किया जागरूक
ए0एच0टी0यू0 बागेश्वर टीम द्वारा थाना- बैजनाथ क्षेत्र में छात्र – छात्राओं को साइबर क्राइम/नशे आदि के सम्बंध में जागरूक किया। सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट लगाकर चलाया जागरूकता अभियान ।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार आमजनमानस को जागरूक किये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान निरीक्षक टी0आर0 बगरेठा, एवं उप निरीक्षक खष्टी बिष्ट एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम द्वारा थाना बैजनाथ के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज गागरीगोल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरडा एवं राजकीय इंटर कालेज रवाई खाल के छात्र -छात्राओं को बढ़ते अपराध एवं यातायात के नियमों के लिए जागरूक किया।
सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को समाज में बढ़ रहे महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों जैसे- महिलाओं एवं बच्चों की मानव तस्करी, उत्पीड़न, जबरन मजदूरी, जबरन विवाह कराना आदि अन्य अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई और सभी को बताया गया कि जागरूकता ही इन अपराधों से बचने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। शादी व नौकरी आदि के नाम पर किसी भी व्यक्ति के झांसे में ना आएं तथा इसकी पूरी जांच पड़ताल कर लें एवं युवा व स्कूली बच्चे किसी भी व्यक्ति द्वारा दिये जाने वाले प्रलोभनों में ना आएं। वहीं इस प्रकार के अपराध की जानकारी मिलने पर शीघ्र ही इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने के संबंध में अपील की गई।
तत्पश्चात उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि के सम्बंध जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी/ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हैल्पलाइन नंबर- 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि अपनी शिकायत/समस्या शीघ्र ही नजदीकी थाने या हैल्पलाईन न0- 112, 1090 पर दर्ज करायें, जनपद पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों को नशे का सेवन ना करने व भांग की खेती ना किये जाने की अपील की गई तथा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के ऐप उत्तराखंड ट्रेफिक आई ऐप, गौरा शक्ति एप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। गोष्ठी के अन्त में उनके द्वारा उपस्थित सभी छात्र- छात्राओ एवं अध्यापको को साइबर क्राइम व नशे के सम्बन्ध में जागरूकता पम्पलेट वितरित किये जाने के साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता पम्पलेट चस्पा किये गय
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया