Bageshwar News :बागेश्वर जनपद की दो बालिकाएं प्रदेश की जूनियर फुटबाल टीम में शामिल

जनपद की दो बालिकाओं का प्रदेश की जूनियर फुटबॉल टीम के लिए चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी आगामी 06 अक्तूबर से राजस्थान के जोधपुर में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेंगी। खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
💠वर्तमान में दोनों बालिकाएं बागनाथ फुटबॉल एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
जनपद के कांडा तहसील के ग्राम धपोली निवासी मुस्कान धपोला और बड़ी पन्याली निवासी ज्योति कोरंगा का जूनियर फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। वर्तमान में दोनों बालिकाएं बागनाथ फुटबॉल एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। दोनों खिलाड़ियों ने बीते 27 और 28 सितंबर को काशीपुर में आयोजित चयन ट्रायल में भाग लिया था। जिनका चयन प्रदेश टीम में हुआ है। जो 6 से जयपुर राजस्थान मे राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगी। उनकी इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।