Bageshwar News :झूला पुल को बंद करने के निर्देश,भारी बारिश से झूला पुल हुआ क्षतिग्रस्त

ख़बर शेयर करें -

कपकोट के दूरस्थ गांव कालापैरकापड़ी का झूला पुल भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। डीएम अनुराधा पाल ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर आवागमन बंद करने के निर्देश दिए हैं। कालापैरकापड़ी में बने झूला पुल के बाएं अबेटमेंट की ओर नदी का बहाव होने के कारण अबेटमेंट को नुकसान हुआ है।

💠विंड ब्लॉक में लगे रस्सों में खिंचाव बढ़ने से पुल के एक ओर पलटने की है आशंका

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूल ड्रेस और बैग, पढ़िए पूरी खबर

पुल के विंड ब्लॉक में लगे रस्सों में खिंचाव बढ़ने से पुल के एक ओर पलटने की आशंका है जिसे देखते हुए डीएम ने सरयू नदी पर बना झूला पुल पर आवागमन बंद करने के निर्देश दिए हैं और एसडीएम, सीओ, लोनिवि के ईई को आपसी समन्वय बनाकर सुरक्षा के लिए जरूरी कार्यवाही करने को कहा है.