Bageshwar News:बागेश्वर के खनन कारोबारियों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत सुप्रीम कोर्ट में बागेश्वर खनन कारोबारियों कि एसएलपी हुई निरस्त

बागेश्वर के खनन कारोबारियों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट में बागेश्वर खनन कारोबारियों कि एसएलपी हुई निरस्त
हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट गये थे खनन कारोबारी
खड़िया खनन बंद होने से करोड़पति कारोबारियों कि चूल्हे हिली
खनन कारोबारियों ने सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट कमीशनरी और न्याय मित्र कि रिपोर्ट को मनगढंत बताया,
🌸अपने नफा नुकसान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में खूब गिड़गिड़ाये खनन कारोबारी
सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण के मामले को खनन से बढा बताया है,
हाईकोर्ट नैनीताल के निर्णय पर हस्तक्षेप करने से किया इंनकार