Bageshwar News:सरयू नदी पर बना 110 वर्ष पुराना झूला पुल आवाजाही के लिए हुआ बंद, चौड़ी हो रही है दरार

ख़बर शेयर करें -

सरयू नदी पर वर्ष 1913 में बना झूला पुल गुरुवार से आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। नगर पालिका ने पुल के दोनों तरफ बैरियर लगा दिए हैं। पुलिस भी आवाजाही करने वालों पर नजर रख रही है।

🔹110 साल पुराना हो गया सरयू नदी पर बना झूला पुल

यह भी पढ़ें 👉  Almora New:सतर्कता ही प्राथमिक सुरक्षा,थर्टी फर्स्ट/ नववर्ष 2026 के लिए फायर स्टेशन अल्मोड़ा अलर्ट मोड पर, फायर हाइड्रेंटो की कार्यशीलता को किया चैक

सरयू नदी पर बना झूला पुल 110 वर्ष का हो गया है। बीते दिन पुल के गार्डर और दीवार पर बड़ी दरार देखी गई। उसके बाद जिलाधिकारी ने त्वरित आदेश दिया और पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया। गुरुवार को पालिका ने पुल के दोनों तरफ बैरियर लगा दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अखिल भारतीय साहित्य परिषद जनपद अलमोडा़ इकाई शीतकालीन अवकाश में विद्यार्थियों की कराई जाएगी निबंध प्रतियोगिता आयोजित

🔹झूलापुर की दीवार पर पड़ी दरार लगातार हो रही चौड़ी

पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि यह पुल कत्यूर बाजार से दुग बाजार को जोड़ता है। झूलापुल की दीवार पर पड़ी दरार लगातार चौड़ी होती जा रही है। उत्तरायणी के मेले के दौरान पुल पर रंगरोगन किया गया था। इसकी मरम्मत कराने को पत्राचार किया जाएगा।