बैंक बकायेदार मुक्ति दत्ता की भूमि की होगी नीलामी
उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बहुउद्देशीय वित्त निगम के बकायेदार मुक्ति दत्ता सचिव महिला जनजागृति समिति स्नो व्यू स्टेट ग्राम कसारदेवी रोड अल्मोड़ा के विरूद्व जारी वसूली धनराशि छियानबे लाख पैतीलीस हजार चार सौ तेइस रुपए की अदायगी न किये जाने के फलस्वरूप बकायेदार के नाम ग्राम बिनसर की सत्रह नाली पन्द्रह मुटठी तथा ग्राम माट की चार मुटठी भूमि को 10 जून, 2020 को कुर्की की स्वीकृति की गयी है।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि अचल सम्पत्ति के विक्रय के लिये 1950 ई उ0प्र0 जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 284 या धारा 286 के अधीन छियानबे लाख पैतीलीस हजार चार सौ तेइस
अदायगी न किये जाने के फलस्वरूप बकायेदार की भूमि को कुर्क की गयी है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि
उक्त सम्पत्ति भूमि की नीलामी 05 मई, 2022 को कार्यालय तहसीलदार अल्मोड़ा में पूर्वान्ह्/अपरान्ह् की जायेगी जिसके लिए विक्रय अधिकारी नायब तहसीलदार अल्मोड़ा को नामित किया गया है।