मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समय पर करें सभी अधिकारि-मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा आज विकास भवन सभागार में अमृत सरोवर परियोजना, मेरा गांव मेरी सड़क योजना, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण संबंधी समीक्षा बैठक की गई।
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत सरोवर के लिए चयनित सभी स्थलों की जियो मैपिंग कार्यवाही शुरू कर कार्यों को तेजी से पूरा करें। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर पोर्टल के लिए एमआईएस करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 79 स्थलों में से जिन 59 स्थलों पर कार्य प्रारंभ हो गया है उनके कार्यों में तेजी लाई जाए तथा बचे हुए स्थलों पर कार्य करना जल्द से जल्द प्रारंभ कर दिया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रक्रिया के लिए वें समय समय पर विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी भ्रमण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एल1 पर ही कर लिया जाए तथा एल2 एवं एल3 तक शिकायते पहुंचनी नहीं चाहिए।
मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यों में तेजी लाई जाए।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।