अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि चार दिन और बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

0
ख़बर शेयर करें -

आर्मी की तैयारी कर रहे तमाम युवाओं के लिए काम की खबर है। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2023 योजना (Indian Army Agniveer Bharti 2023) के तहत रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से शुरू कर दिए थे. अग्निवीर भर्ती के तहत आवेदन करने की तिथि 15 मार्च थी. जिसे बढ़ाकर अब 20 मार्च कर दिया गया है. यानी कि तैयारी कर रहे तमाम युवाओं को रजिस्ट्रेशन करने के लिए अतिरिक्त 5 दिन का और समय दिए गए हैं. इस साल अग्निवीर भर्ती 2023 योजना के तहत 46000 हजार युवाओं की भर्तियां की जाएंगी. नए नियम के मुताबिक अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक वाले भी इस भर्ती प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सेन्य भर्ती के लिए अब 20 मार्च तक करें आवेदन

भारतीय सेना में जेसीओ, ओआर, अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण जारी है. वर्ष 2023-24 सेन्य भर्ती के लिए आवेदन की पंजीकरण तिथि को 5 कार्य दिवसों के लिए बढ़ा दिया गया है. अभी तक पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च थी, जिसे बढाकर 20 मार्च कर दिया गया है. सेना के मुताबिक, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का उत्साह देखते हुए, आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। 

 अधिक जानकारी के लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.inपर जा सकते है।

जिला सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास अधिकारी ने जानकारी देते हए बताया कि आवेदन पत्र जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को 17 अप्रैल 2023 से नियुक्त परीक्षा पर्व परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा।

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *