Uttarakhand News:गंगा स्नान करते वक्त तेज प्रवाह की चपेट में आया पर्यटक,सर्च ऑपरेशन जारी

ख़बर शेयर करें -

साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने गया दिल्ली का युवक गंगा में स्नान करते वक्त बह गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका।

🔹तेज प्रवाह की चपेट में आया युवक 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान हुआ एक दर्दनाक हादसा,हादसे में एक पर्यटक की मौत

लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक, दिल्ली स्थित ओखला निवासी 30 वर्षीय ललित शर्मा 30 सितंबर को तीन दोस्तों के साथ ऋषिकेश पहुंचा था। रविवार को वह साथियों के साथ स्वर्गाश्रम घूमने निकल गया। दोपहर करीब 12 बजे रामझूला पुल के पास गंगा तट पर स्नान करते हुए अचानक वह तेज प्रवाह की चपेट में आ गया। देखते ही देखते ललित आंखों से ओझल हो गया। थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि घटना के बारे में ललित के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सोमवार को फिर से गंगा में उसकी तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:यहां मैदान में मिला 15 साल के बच्चे का शव, दबाकर हत्या की आशंका