अल्मोड़ा: शारदा स्कूल के कलाकारों ने खूबसूरत नृत्य से मोहा दर्शको का दिल

होली पर्व के चलते सोमवार को शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में रंग- तरंग होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही धूम धाम के साथ नगर के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, प्रधानाचार्य विनीता लखचौरा के साथ संयुक्त रूप से किया गया।
ख़ूबसूरत नृत्य के साथ शुरुआत करते हुए कलाकरो ने वह मौजूद सभी अतिथियों को आत्ममुग्ध किया
शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आयोजित रंग- तरंग होली मिलन कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बहुत ही खूबसूरत नृत्य और गायन को सबके सामने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आये सभी दर्शकों को आत्ममुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में होली, पहाड़ी डांस, कथक नृत्य,, गायन सूफी डांस बृज की होली और भी बहुत से कार्यक्रम शामिल रहे थे।
कार्यक्रम में नीता उपाध्याय, आशा डिसूजा, वसुधा पंत, आशुतोष पंत, डॉ. एच. डी. कांडपाल, डॉ० भावना सती, केवल सती आनंद सिंह बगड़वाल एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन गीता जोशी पंत एवं नीकिता शाह की जिम्मेदारी में किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने सभी अतिथियों का शुक्रिया करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या ने विद्यालय में चल रहे रचनात्मक कार्यों के बारे में अतिथियों को बहुत ही अच्छे से अवगत कराया।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें