अल्मोड़ा पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार के साथ 6 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा की नशे के प्रति सख्ती का असर अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर ताबड़तोड़ वार निरंतर अब भतरौजखान पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से 06 पेटी अवैध शराब बरामद कर तस्कर को किया गिरफ्तार, कार सीज  

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु निरन्तर सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में दिनांक-14 /03/2023 की रात्रि में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक  संजय पाठक के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर चेकिंग के दौरान

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद-ज्योलीकोट में सोलह वर्षीय किशोरी ने घर पर फंदे में लटक कर दी जान,माँ की डांट से नाराज होकर उठाया यह कदम

वाहन संख्या- UK 01 TA -4344  स्विफ्ट डिजायर कार* को चैक करने पर चालक दिनेश सिंह मनराल के कब्जे से 06 पेटी में कुल 288 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद होने पर *अभियुक्त को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को सीज* करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश सिंह मनराल, उम्र 27 वर्ष पुत्र हर सिंह मनराल निवासी ग्राम खटोली, पो० जाख, थाना भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Breaking: राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, NFSA के अंतर्गत लाभांश के इतने करोड़ रूपये की धनराशि हुई आवंटित

बरामदगी 06 पेटी देशी मसालेदार शराब (कुल 288 पव्वे) कीमत 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) पुलिस टीम1- थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक 2- उ0नि0 जगत सिंह, थाना भतरौजखान 3- हे0 कानि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना भतरौजखान  4- कानि0 देवेन्द्र भण्डारी, थाना भतरौजखान  5- कानि0 संदीप मलिक, थाना भतरौजखान

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments