Almora News:भाकृअनुप–विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के दूसरे दिन अपशिष्ट से संपदा विषय पर व्यापक कार्यक्रम का आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

भाकृअनुप–विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के दूसरे दिन अपशिष्ट से संपदा विषय पर व्यापक कार्यक्रम का आयोजन

भाकृअनुप–विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के दूसरे दिन अपशिष्ट से संपदा विषय पर व्यापक कार्यक्रम का एक विस्तृत एवं प्रभावशाली आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अपशिष्ट को संपदा में बदलना एवं जन-जागरूकता बढ़ाना, स्वच्छ एवं स्वस्थ कार्यस्थल की अवधारणा को सुदृढ़ करना तथा स्वच्छता को देश के कर्णधार (बच्चों) के माध्यम से स्वस्थ भारत को एक सुन्दर स्वरूप देना रहा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम तदुपरान्त‍ परिषद गीत से हुआ, जिसने कार्यक्रम के माहौल को गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में डॉ. चन्द्रेश तिवारी, प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला, अल्मोड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। अपने व्याख्यान में उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता केवल परिसर की साफ-सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी सोच, कार्य संस्कृति एवं सामाजिक दायित्व से भी गहराई से जुड़ी हुई है। डॉ. कान्त ने अपने संबोधन में कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अपशिष्ट का होना स्वाभाविक है, किंतु अत्यधिक कचरा आज एक गंभीर समस्या का रूप ले रहा है। अतः हम सभी का यह कर्तव्य है कि कचरे के उत्पादन को यथासंभव कम करें, ताकि देश को स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण-सम्मत बनाया जा सके। उन्होंने संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग, पुनः उपयोग एवं पुनर्चक्रण को अपनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं संस्थान के कार्मिकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को एक सतत प्रक्रिया के रूप में अपनाएँ तथा स्वच्छता ही सेवा की भावना को संस्थान से आगे समाज तक प्रसारित करें।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कृषि विज्ञान केंद्र, चिन्यालीसौड़ में 20वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित

विशिष्ट अतिथि डॉ. चन्द्रेश तिवारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि नागरिकों की जीवनशैली का अभिन्न अंग होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को विद्यार्थियों के दैनिक जीवन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ते हुए कहा कि देश के भविष्य हमारे बच्चों को बेकार पड़ी चीजों को कैसे उपयोग में लाना चाहिए तथा अपने बुजुर्गों का सम्मान कर उनके अनुभव को सीखना चाहिए। यदि हम पारंपरिक अनुभव को युवा शक्ति से जोड़कर इस दिशा में कार्य करेंगे तो निश्चय ही स्वच्छता की दिशा में हमारा एक सार्थक प्रयास होगा।

इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश चन्द्र घासल द्वारा “Waste to Wealth (अपशिष्ट से संपदा)” विषय पर एक विशेष व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया। अपने व्याख्यान में डॉ. घासल ने घरेलू, कृषि एवं जैविक अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रबंधन, कम्पोस्ट निर्माण, वर्मी-कम्पोस्ट, जैव-उर्वरक तथा अपशिष्ट से मूल्यवर्धित उत्पाद तैयार करने की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उचित तकनीकों को अपनाकर कृषि अवशेष को संसाधन में बदलकर धन अर्जित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ आयोजित की जागरूकता गोष्ठी

कार्यक्रम में संस्थान के प्रभागाध्यक्षों, वैज्ञानिकों, कार्मिकों के अतिरिक्त कुर्मांचल एकेडमी, कोसी; ज्ञान विज्ञान चिल्डर्न एकेडमी, हवालबाग तथा केंद्रीय विद्यालय, अल्मोड़ा के बच्चों सहित कुल 165 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की। विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से प्रेरणादायक बना दिया। बच्चों ने स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए बेकार व अपशिष्ट सामग्री से सुन्दर कलाकृतियां तैयार कर प्रदर्शनी लगायी और यह संदेश दिया कि जहां एक ओर इस तरह का क्राफ्ट से स्वच्छता को बढ़ावा मिलता है वहीं दूसरी ओर अपशिष्ट का सदुपयोग कर उससे आकर्षक वस्तु्एं बनायी जा सकती है।

कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. अनुराधा भारतीय, डॉ. संथिया एस., श्रीमती रेनू सनवाल, श्री जगदीश कुमार आर्या, श्री नगेन्द्र कुमार पाठक एवं कु. आकांक्षा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संथिया एस., वैज्ञानिक एवं आभार ज्ञापन मुख्य तकनीकी अधिकारी श्रीमती रेनू सनवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *