Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल मार्गदर्शन में अल्मोड़ा पुलिस की कोतवाली रानीखेत टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा ने अनावरण करने वाली टीम को किया ₹5000 के नगद इनाम से किया पुरस्कृत

🌸मामला-
दिनांक 23.12.2024 को वादिनी/पीडिता द्वारा एक तहरीर देकर दिनांक 22.12.2024 की रात्रि लगभग 10.00 बजे जब वह घर मे अकेली थी तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित करना बताया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली रानीखेत में अन्तर्गत 64 BNS बनाम अज्ञात में एफआईआर पंजीकृत की गयी।

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर मामले का अनावरण व अज्ञात अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज नगर में की चुनावी जनसभा,मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के लिए आम जन मानस से की अपील

🌸कार्यवाही-
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह पर्यवेक्षण व सीओ अल्मोड़ा/रानीखत श्री विमल प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गहनता से पतारसी- सुरागरसी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने व आवश्यक जानकारी जुटाने के पश्चात् मामले में संलिप्त अभियुक्त प्रशान्त मेहता का नाम प्रकाश में आया, जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 23/12/2024 की रात्रि में रानीखेत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीमों के अथक प्रयासों से लगभग 24 घंटे के भीतर केस का अनावरण करने में सफलता प्राप्त हो सकी।
मामले की विवेचना महिला उ0नि0 सुश्री हेमा कार्की द्वारा की जा रही थी।

🌸पुरस्कार-
मामले का शीघ्र अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अल्मोड़ा महोदय द्वारा 5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड निकाय चुनाव में मतदान के लिए डिजी लॉकर में दस्तावेज दिखाकर नहीं कर पाएंगे मतदान,पहचान पत्र होना जरूरी

🌸गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
प्रशान्त मेहता उम्र 28 वर्ष पुत्र खुशाल सिंह मेहता निवासी ग्राम सूपी, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल

🌸पुलिस टीम-
1-श्री अशोक कुमार धनकड़, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत
2-वरि0 उ0 नि0 श्री कमाल हसन, कोतवाली रानीखेत
3-श्री सुशील कुमार, थानाध्यक्ष भतरौजखान
4-श्री दिनेश नाथ महन्त, थानाध्यक्ष देघाट
5-हे0कानि0 श्री महेन्द्र कुमार, थाना देघाट
6-हे0कानि0 श्री नारायण, थाना भतरौजखान
7- कानि0 श्री इरशाद उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा
8- कानि0 श्री राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा
9-कानि0 श्री नीरज बिष्ट, थाना देघाट
10- कानि0 श्री अशोक, कोतवाली रानीखेत
11-हो0गा0 श्री भूपेन्द्र सिंह, कोतवाली रानीखेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *