Almora News:बागेश्वर से अल्मोड़ा का सफर अब होगा आसान,सड़क निर्माण का काम दो पैकेज में स्वीकृत

0
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर से अल्मोड़ा की 67 किमी सिंगल सड़क भी टू लेन बनने जा रही है। केंद्र की ओर से सड़क बनाने के लिए 923 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।सड़क निर्माण का काम दो पैकेज में स्वीकृत है।

एनएच पीडब्ल्यूडी को टू लेन सड़क बनाने के लिए दो पैकेज में स्वीकृत बागेश्वर से कनगाड़छीना तक का सफर 32 किमी है। जिसमें निविदा प्राप्त हो चुकी हैं। कनगाड़छीना से अल्मोड़ा की दूरी 35 किमी है। यहां वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। दरअसल यह सड़क काफी तंग है और अक्सर इस रोड में दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 30 जून 2025

कई बार मांग करने के बाद अब स्वीकृति मिलने से अल्मोड़ा से बागेश्वर और बागेश्वर से अल्मोड़ा जाने वालों का मार्ग आसान और सुरक्षित होने की उम्मीद है। टू लेन सड़क बन जाने से समय भी बचेगा। अधीक्षण अभियंता एनएच अरुण कुमार पांडे ने बताया कि भारत सरकार की ओर से टू लेन सड़क की निविदा शीघ्र आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *