Almora News:पुलिस का नशे पर वार लगातार,5 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के हेतु सभी सीओ, थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है।
🔹जाने मामला
सीओ अल्मोड़ा,ऑपेरशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में चौकी धारानौला पुलिस टीम दिनांक-21 नवंबर को चौकी क्षेत्र में गश्त पर थी, गणेशी गैर गणेश मन्दिर से 200 मीटर विश्वनाथ की तरफ एक युवक कुछ युवकों को आदान प्रदान करता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, कुछ दूरी पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
🔹पुलिस की करवाही
युवक के कब्जे से 5.17 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर अर्जित किये हुए 14500 रु0 बरामद होने पर अभियुक्त राहुल मनराल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
🔹गिरफ्तार अभियुक्त-
राहुल मनराल उर्फ गुड्डू पुत्र गणेश सिंह मनराल निवासी तल्ला चीनाखान, थाना व जिला अल्मोडा उम्र-27 वर्ष
बरामदगी- 05.17 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर अर्जित किये 14500 रु0
कीमत- 51,700/-(इक्यावन हजार, सात सौ रुपये)
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार , प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
2.कानि0 नन्दन राम चौकी धारानौला कोतवाली अल्मोड़ा