Almora News:गोद लिए बच्चों के अभिभावकों की होगी काउंसिलिंग,बच्चों की स्थिति पर बनाए रखें नजर: डीएम
बच्चों को गोद लेने के लिए अब लोगों को इंतजार नहीं करना होगा। डीएम विनीत तोमर ने गोद लेने की प्रक्रिया के लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में गोद लिए बच्चों के हाल की जानकारी लेने के साथ ही अभिभावकों की काउंसिलिंग भी होगी।
बुधवार को कलक्ट्रेट में डीएम ने जिला बाल कल्याण समिति के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि समिति के पास बच्चों को गोद लेने के लिए जो भी मामले आए हैं, इनका जल्द निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल मित्र बनाने की प्रक्रिया में भी तेजी लानी होगी। बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।