Almora News:नेशनल पैरा एथलेटिक्स में गरिमा ने कांस्य पदक प्राप्त कर द्वाराहाट को किया गौरवान्वित
पैरा एथलैटिक्स चैंपियनशिप में द्वाराहाट छतगुल्ला निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने देश के लिए कास्य पदक जीते।ब्लॉक के छतगुल्ला गांव निवासी गरिमा जोशी ने पैरा एथलेटिक्स मीट में भाला और चक्का फेंक में कांस्य पदक जीता है। 10 दिसंबर से दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा एथलेटिक्स मीट में क्षेत्र की बेटी गरिमा ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया।
🔹तीलू रौतेली पुरस्कार से हो चुकी सम्मानित
उन्होंने भाला (जैवलिन) और चक्का (डिस्कस) थ्रो में हिस्सा लेकर दोनों ही खेल में पदक पक्का किया। गरिमा इससे पूर्व भी वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित गरिमा की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।