Almora News:ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी,लेनदेन ठप, लोग रहे परेशान

वहीं डाक सेवकों की हड़ताल से जिले भर के 419 डाकघरों में ताले पड़े रहे। उधर हड़ताल की वजह से डाकघरों में कामकाज ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि अब आर-पार की लड़ाई होगी और मांग पूरी होने तक वे काम पर नहीं लौटेंगे।
🔹मांगों को लेकर वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे
बुधवार को जिले भर के ग्रामीण डाक सेवकों ने डाकघरों में ताले लगाकर कार्य बहिष्कार किया। नगर के प्रधान डाकघर के अलावा रानीखेत, दन्या सहित अन्य हिस्सों में डाक सेवकों ने एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सात सूत्री मांगों को लेकर वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन नतीजा अब तक शून्य है। नगर के प्रधान डाकघर पर प्रदर्शन करने वालों में योगेंद्र प्रसाद, अनूप सिंह भुवन सिंह नेगी, जगदीश राम, जय गिरी गोस्वामी समेत कई डाक सेवक मौजूद रहे।
🔹डाकघरों में लेनदेन ठप, लोग रहे परेशान
अल्मोड़ा में डाकघरों में ताले पड़ने से कामकाज पूरी तरह ठप रहा। ऐसे में जिले के दो लाख से अधिक डाक उपभोक्ता परेशान हैं। आरडी सहित अन्य लेनदेन नहीं हो पा रहा है। लोगों को अपनी जमा पूंजी मिलना भी मुश्किल हो गया है। जल्द ही डाक सेवक हड़ताल से नहीं लौटे तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।
कोट
निश्चित तौर पर डाक सेवकों की हड़ताल का असर कामकाज पर पड़ा है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कई डाकघरों में कार्य कराने के प्रयास हो रहे हैं।
– आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, अल्मोड़ा।
इधर बागेश्वर में भी अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवक आंदोलन पर हैं। डाक सेवकों ने शाखा डाकघर के बाहर धरना दिया और मांग पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर किशन सिंह बोरा, योगेश लोहनी, देवेंद्र तिवारी, हयात सिंह, आनंद सिंह नगरकोटी आदि मौजूद रहे।
🔹डाकघर के बाहर धरना
इधर बागेश्वर में भी अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवक आंदोलन पर हैं। डाक सेवकों ने शाखा डाकघर के बाहर धरना दिया और मांग पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर किशन सिंह बोरा, योगेश लोहनी, देवेंद्र तिवारी, हयात सिंह, आनंद सिंह नगरकोटी आदि मौजूद रहे।