Almora News:मंत्री गणेश जोशी ने लखपति दीदी, पलायन रोकथाम, एप्पल मिशन, और हॉर्टी-टूरिज्म पर दिया जोर; अधिकारियों को त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश।

0
ख़बर शेयर करें -

मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को बैठक में लखपति दीदी योजना, पलायन रोकथाम योजना,ऐपल मिशन, मौन पालन व मधुग्राम के रूप में ग्रामों का विकास और पॉलीहाउस स्थापना की रफ्तार को और तेज करने पर विशेष जोर दिया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज सर्किट हाउस में कृषि, उद्यान, सैनिक कल्याण और ग्राम्य विकास विभागों की समन्वित समीक्षा बैठक ली।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि ये सभी योजनाएं सीधे किसानों व ग्रामीण महिलाओं की आजीविका से जुड़ी हैं। इसलिए प्रत्येक लाभार्थी तक योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने जनपद में हॉर्टी-टूरिज्म की परिकल्पना पर भी काम प्रारम्भ करने पर जोर देते हुए कहा कि उद्यानिकी को पर्यटन से जोड़कर युवाओं और किसानों के लिए नए अवसर विकसित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को दी कानूनी अधिकारों और महिला सशक्तिकरण की जानकारी

समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को समय पर आर्थिक राहत मिल सके। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा वितरित किए जाने वाले उपकरणों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसान को जो उपकरण मिले, वह उपयोगी और टिकाऊ हो ।

श्री जोशी ने जनपद में बंजर पड़ी भूमि के उपयोग की दिशा में ठोस योजना बनाकर उसे मिशन मोड में लागू करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि अनुपयोगी भूमि को उत्पादक बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:​पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की बड़ी बहन और प्रधानाचार्य उमेश पांडे की माता का निधन, कांग्रेस में शोक

मंत्री ने सैनिक कल्याण की समीक्षा के दौरान श्री जोशी ने जिला सैनिक विश्राम गृह एवं विभाग के कार्यालय के पुनर्निर्माण को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि कार्यालय एवं विश्राम गृह के निर्माण के लिए त्वरित प्रक्रिया अपनायी जाये।

मंत्री ने उद्यान, कृषि और ग्राम्य विकास विभागों से आपसी समन्वय मजबूत करने और जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने को कहा, ताकि योजनाओं का प्रभाव जमीनी स्तर पर स्पष्ट दिखाई दे।

बैठक में उपाध्यक्ष, महिला उद्यमिता परिषद गंगा बिष्ट, जिलाधिकारी अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, भाजपा महानगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *