Almora News:जय गोल्ज्यू महोत्सव में मुख्य अतिथि श्रीमती स्वेता उपाध्याय जी रहे उपस्थित, कई कार्यक्रम हुए आयोजित
जय गोल्ज्यू महोत्सव 2025 में दिनांक 01 nov को दिन में मुख्य अतिथि श्रीमती स्वेता उपाध्याय जी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में विद्यालय सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रथम स्थान कृतार्थ भावना अकादमी अल्मोड़ा, द्वितीय स्थान साईं कान्वेंट स्कूल , तृतीय मानस पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ । तथा महिला गायन प्रतियोगिता सौम्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , व द्वितीय स्थान प्राप्त किया अनिता जी, तृतीय स्थान नीलम आर्या ने प्राप्त किया । सायं कालीन कार्यक्रम में आर्यन ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । आज के मुख्य श्री रघुनाथ सिंह चौहान जी , अति विशिष्ट अतिथि श्री गौरव पांडे जी, श्रीमती किरन पंत जी, श्रीमती लता बोरा जी, श्रीमती बीना नयाल जी , श्री धर्मेंद्र बिष्ट जी, श्री भरत भूषण कुंडू जी, श्री राजे अली अंसारी जी, श्री जय सेहगल जी , श्री त्रिलोचन जोशी जी , श्री मनोज तिवारी जी bjp, श्री राजेंद्र बिष्ट जी, श्री संजय जोशी जी, श्रीमती रेखा आर्या जी, श्री अश्विनी नेगी जी, श्री गोपाल तिवारी जी, श्री राजीव गुरुरानी जी , श्रीमती लता तिवारी जी, श्री दिनेश मठपाल जी, श्री संतोष बिष्ट जी उपस्थित रहे। साथ ही आज के स्टार नाइट में राकेश खनवाल जी ने क्रीम पाउडर घसनी किले ने, हिमूली के व अपने अन्य हिट गीतों में लोगों को नाचने के लिए मजबूर किया, लोक गायिका ज्योति कोहली जी द्वारा भी बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई.