Almora News:पेटशाल के जंगल में आग की सूचना पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा की त्वरित कार्रवाई- आग पर पाया नियंत्रण
आज दिनांक 21.12.2025 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि पेटशाल क्षेत्रांतर्गत जंगल में आग लगी हुई है। फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए MFE से पंपिंग कर एक होज रील की सहायता से आग को बुझाया गया।
🌸फायर सर्विस टीम:-
LFM – अजब सिंह
FS DVR- हरि सिंह
FM- महमूद अली, जीवन जोशी
WFM चांदनी
RFM प्रियांशु कुमार
