Almora News:अल्मोड़ा की 73 मलिन बस्तियों के सुधार और पुनर्स्थापन पर डीएम की बैठक; 15 दिन में सर्वे पूरा करने का निर्देश
जिले के नगरीय क्षेत्रों में अवस्थित मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यस्थापन के संबंध में शुक्रवार को डीएम अंशुल सिंह ने बैठक ली। अधिकारियों को मलिन बस्तियों का ड्रोन सर्वे कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि मलिन बस्तियों के पुनर्स्थापन तथा विनियमन के लिए प्रक्रियाएं संपन्न की जानी हैं। कहा कि नगर क्षेत्रों में जितनी भी मलिन बस्तियां हैं, उनका ड्रोन सर्वे के साथ एक एक परिवार का चिह्निकरण करें। जो परिवार विनियमितिकरण के दायरे में हैं, उनके विनियमितिकरण की प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी जाएं। यह भी सर्वे किया जाए, कि मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों के घर किस श्रेणी की भूमि पर अवस्थित हैं।
निर्देश दिए कि यह भी तय करें कि कौन कौन से परिवार मालिकाना हक प्राप्त करने के पात्र हैं। सभी कार्य आगामी 15 दिन में पूरे कर लिए जाएं। सहायक नगर आयुक्त नगर निगम लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया कि केवल अल्मोड़ा नगर में ही मलिन बस्तियां अवस्थित हैं। नगर में कुल 73 परिवारों का मलिन बस्ती में चिह्निकरण किया गया है। एनटीडी क्षेत्र में 13, पातालदेवी क्षेत्र में 40, राजपुरा में 4 और गडेशी गैर में 16 परिवार मलिन बस्ती के रूप में निवासरत हैं। यहां सीडीओ रामजी शरण शर्मा, एडीएम युक्ता मिश्र, एसडीएम सदर संजय कुमार आदि थे।
