Almora News:राजस्व अर्जन में अल्मोड़ा डाक मंडल ने पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान किया हासिल

राजस्व अर्जन में अल्मोड़ा डाक मंडल ने पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है। नैनीताल में हुई उत्तराखंड डाक परिमंडल की समीक्षा बैठक में अल्मोड़ा मंडल को छह श्रेणियों में से पांच श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए।
नैनीताल में उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की डाक व्यवसाय विकास समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 2025-26 की प्रथम छमाही में उत्तराखंड के सात मंडलों की ओर से अर्जित व्यवसाय की समीक्षा की गई। इसमें अल्मोड़ा मंडल ने सर्वांगीण प्रदर्शन से पूरे परिमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अधीक्षक डाकघर जीवन सिंह बोरा ने बताया कि अल्मोड़ा मण्डल की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम छमाही में पार्सल व्यवसाय व अंतर्राष्ट्रीय मेल में प्रथम स्थान, स्पीड पोस्ट व्यवसाय व ग्रामीण डाक जीवन बीमा राजस्व में दूसरा स्थान और डाकघर बचत योजना राजस्व में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अल्मोड़ा मंडल की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल शशि शालिनी कुजुर, निदेशक डाक सेवाएं उत्तराखण्ड परिमंडल अनसूया प्रसाद की ओर से अल्मोड़ा मंडल के अधीक्षक डाकघर जीवन सिंह बोरा व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी गई।