Almora News:4 अगस्त को मनाई जाएगी कर्मयोगी महापुरुष शोभन सिंह जीना जी की 116वीं जयंती

0
ख़बर शेयर करें -

शुभ सूचना l  मान्यवर सादर अभिवादन आपको यह जानकार प्रसन्नता होगी कि विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी ४.८.२०२५ को  कर्मयोगी महापुरुष शोभन सिंह जीना जी की ११६ वी जयंती का कार्यक्रम ११.३० बजे से शोभन सिंह जीना वि. वि. के गणित विभाग के विशाल कक्ष में संपन्न होगा .

इस अवसर पर आगरा वि.वि से कुमाऊं वि.वि.एवं एस. एस जीना वि.वि तक के छात्र संघ अध्यक्ष व पदाधिकारियों एवम् प्राध्यापकों सहित सामाजिक कार्यकर्ता आमंत्रित है  मुख्य विषय ” उत्तराखण्ड राज्य की अवधारणा गैरसैण तब अब ओर कब साकार होगी ” विषय पर व्यापक चर्चा होगी इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम अंक अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थीओ का सार्वजनिक अभिनंदन कर उन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभाव को जीना जी अवॉर्ड २०२५ प्रदान किया जाएगा .

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विभाग ने आज हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की जताई संभावना, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

🌸मान्यवर उक्त कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है l

भवदीय गोविंद सिंह भंडारी संयोजक ; डॉ बी डी एस नेगी संयोजक . प्रकाश चंद जोशी अध्यक्ष. मोहन सिंह रौतेला संरक्षक.,ममता जीना लता बोरा , दया कृष्ण कांडपाल  कार्यक्रम संचालक .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *