Almora News :अल्मोड़ा पुलिस परिवार की महिलाओं ने धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया हरियाली तीज पर्व,महिला उपनिरीक्षक बरखा कन्याल बनी तीज क्वीन
हरियाली तीज महोत्सव ने बिखेरे अनेक रंग, स्टेज पर थिरकते कदमों ने, मेंहदी रचे हाथों ने मन मोह लिया
किसी के मनमोहक नृत्य पर तालियों का शोर, किसी ने रैंप वॉक पर आजमाया जोर, तो किसी ने मनमोहक मेंहदी रच सबका ध्यान खींचा अपनी ओर
💠सभी महिलाओं को उपहार स्वरूप भेंट किये सुहागन किट
दिनांक- 10.08.2024 को श्रीमती उर्मिला सिंह पींचा धर्मपत्नी श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कुमाऊँनी रीति रिवाज से किया गया और अतिथिगणों श्रीमती अभिलाषा तोमर अर्धांगिनी श्री विनीत तोमर जिलाधिकारी अल्मोडा,श्रीमती आकांक्षा कोंडे मुख्य विकास अधिकारी अल्मोडा,श्रीमती विनीता शेखर प्रिंसीपल शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोडा, सुश्री निवेदिता व आयोजक श्रीमती उर्मिला सिंह पींचा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
हरियाली तीज महोत्सव में पुलिस परिवार की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता एवं सावन सुंदरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा सुंदर सुंदर मेहंदी डिजाइन हाथों में रचाई गई।
अलग अलग अंदाज में थिरकते कदमों पर तालियों की गूँज ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
💠तीज क्वीन –
सावन सुंदरी (तीज क्वीन) में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए चार राउंड (ड्रेसिंग/प्रश्नोत्तरी/रैंप वॉक, नृत्य) को पार कर तीज क्वीन का ताज महिला उपनिरीक्षक श्रीमती बरखा कन्याल ने अपने नाम किया। अतिथियों द्वारा तीज क्वीन को ताज पहनाकर उपहार भेंट किया गया।
अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम की आयोजक महोदया द्वारा सभी अतिथियों को उपहार भेंट किया गया।
महिलाओं के मनोरंजन हेतु सावन झूले की व्यवस्था भी की गयी थी, अतिथियों सहित उपस्थित सभी महिलाओं ने झूला झूलकर आनंद लिया।
सभी महिलाओं को उपहार स्वरूप सुहागन किट भेट किये गए।
अतिथि एवं महिलाएं कुमाऊनी/ हिंदी गीतों पर खूब थिरके।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय का विवरण
💠तीज क्वीन प्रतियोगिता
1st श्रीमती बरखा कन्याल
2nd श्रीमती लखविंदर कौर
3rd श्रीमती चंचला आर्य
💠Best पोशाक
श्रीमती चंचला आर्य
Best smile
श्रीमती अनीता चुफाल
स्पेशल gift
श्रीमती दीपा आगरी
मेहंदी प्रतियोगिता
1st श्रीमती अनीता रावत
2nd श्रीमती रेनु अधिकारी
3rd ज्योति कोरंगा
नृत्य प्रतियोगिता
1st श्रीमती विनीता कुटियाल
2nd श्रीमती लखविंदर कौर
3rd श्रीमती सीमा
कार्यक्रम का संचालन महिला उप निरीक्षक श्रीमती कुमकुम धानिक द्वारा किया गया, इनके द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई गई।
हरियाली तीज कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला उपनिरीक्षक श्रीमती रिंकी, म0उ0नि0 श्रीमती बरखा कन्याल, महिला आरक्षी श्रीमती प्रेमा आर्या,महिला आरक्षी श्रीमती चम्पा व महिला आरक्षी सुश्री दीपिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।