Almora News:आकाशीय बिजली गिरने से अस्पताल के बिजली उपकरण फुंके, बिना जाँच कराये मायूस लौटे मरीज
रानीखेत उपजिला चिकित्सालय में बीते बृहस्पतिवार देर शाम बिजली गिरने से बिजली के उपकरण फुंक गए। एक्सरे मशीन सहित लैब में स्थापित मशीन में भी शॉर्टसर्किट से खराबी आ गई और जांच ठप रही। ऐसे में यहां जांच के लिए पहुंचे मरीजों को मायूस लौटना पड़ा।
🔹कई मरीजों ने अन्य अस्पतालों का रुख किया
एक्सरे सहित लैब में स्थापित मशीन में भी दिक्कत आ गई, इससे जांच ठप रहीं। शुक्रवार सुबह से ही मरीज एक्सरे सहित अन्य जांच के लिए यहां पहुंचे। लेकिन जांच नहीं होने से उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
🔹मरीज हुए परेशान
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यहां हर रोज 10 से अधिक मरीजों के एक्सरे और 40 से अधिक मरीजों की रक्त जांच की जाती है। लेकिन बिजली उपकरणों और मशीन में खराबी के चलते जांच नहीं हो सकी। ऐसे में मरीजों को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उप जिला चिकित्सालय, रानीखेत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित का कहना है कि बिजली गिरने से उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। एक्सरे सहित अन्य जांच प्रभावित रहीं। जल्द व्यवस्था सुचारू होगी।
🔹अंधड़ से चीड़ के पेड़ बिजली तारों में गिरे, बत्ती गुल
वहीं बागेश्वर में बीते बृहस्पतिवार की शाम आंधी-तूफान से जिले के गांजली में चीड़ के कई पेड़ टूट गए। बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से हिरमोली गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे करीब तीस परिवार प्रभावित हो गए हैं। वहीं जिले की चार सड़कों पर अब भी यातायात बहाल नहीं हुआ है।