Almora News:बदलते मौसम के साथ बच्‍चों को बुखार के साथ हो रहा इन्‍फेक्‍शन,हर रोज 50 से अधिक बच्चे पहुँचे रहे अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

इन दिनों मौसम बदल रहा है। लगातार हो रही बारिश से तेज गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। मौसम में भी ठंडक का अहसास हो रहा है। ऐसे में वायरल बुखार भी बढ़ रहा है। अभिभावकों को चाहिए कि बच्‍चों को लेकर जागरूक रहें।

🔹मौसम बदलने से बढ़ा बुखार का प्रकोप

चिकित्सकों के मुताबिक इन दिनों हर रोज 50 से अधिक बच्चे इस रोग से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष पंत ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते बच्चे वायरल बुखार से ग्रसित हो रहे हैं।बुखार से सबसे पहले बच्चों का गला खराब होता है। इसके बाद गले का इंफेक्शन से दर्द होता है। बच्चे कुछ खा-पी नहीं पाते।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :दिल्ली में उत्तराखंड की 288 बसों के प्रवेश पर लगी रोक,41 वॉल्वो बसें भी शामिल

🔹बच्चों को पौष्टिक आहार देना जरुरी 

इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है। ऐसे में अभिभावकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। बताया कि दूषित पानी इसका बड़ा कारण है। बच्चों को पौष्टिक आहार देना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति से उन्हें दूर रखना जरूरी है। बच्चों के रोगग्रस्त होने चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :सुबह शााम कोहरे ने बढाई ठंड,दस डिग्री से नीचे गिरा न्यूनतम तापमान

🔹इन बातो का रखे ध्यान 

बुखार और बच्चों में इंफेक्शन पर घबराएं नहीं तत्काल डाक्टर के पास लेकर आएं बच्चों को दूसरे बच्चों से दूर रखें स्कूल भेजने में भी परहेज करें डाक्टर की सलाह से ही दवा दें बच्चों को तरल पदार्थ जैसे दलिया, दाल, जूस आदि दे सकते हैं पूरी तरह ठीक होने तक डाक्टर से सलाह लेते रहें बच्चों को ठंडा पानी न पिलाएं।