Almora News:मोबाइल वैन से अब दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचेंगी स्वास्थ्य सेवाएं,डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
स्वास्थ्य विभाग अब दूर दराज के क्षेत्रों में सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास करेगा। इसके लिए मोबाइल वैन शुरू की है। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्र अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच होगी और उनका उपचार होगा।इसके लिए जिले में आठ मोबाइल वैन का संचालन शुरू हुआ है, जिन्हें डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
🔹घर के नजदीक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी
बुधवार को डीएम विनीत तोमर ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से मिलीं आठ मेडिकल मोबाइल वैन को कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर विकासखंडों के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन मोबाइल वैन के माध्यम से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को घर के नजदीक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।
🔹वैन में इन सब सुविधाओं की गई तैनाती
सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि वैन में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और एएनएम की तैनाती की गई है। वैन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा और इसमें लोगों की 50 तरह की जांच होने की सुविधा होगी। इसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी घर के नजदीक ही मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा देंगे। इस मौके पर हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
🔹विकासखंड मुख्यालय पर तैनात रहेंगी वैन
सीएमओ आरसी पंत ने बताया कि इन मोबाइल वैन को सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, चौखुटिया, हवालबाग, भैंसियाछाना, धौलादेवी, ताड़ीखेत विकासखंड मुख्यालय के पीएचसी और सीएचसी पर तैनात किया जाएगा। तीन अन्य विकासखंडों के लिए वैन की मांग की गई है। इनके माध्यम से गांवों में कैंप लगाए जाएंगे, जिसके लिए गांवों को चयनित किया जा रहा है। हर 15 वें दिन वैन गांव पहुंचेगी और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।