Almora News :सरकारी मशीनरी ने सड़क खोलने के प्रयास नहीं किए तो मजबूरन ग्रामीणों को उठाना पड़ा फावड़ा, बेलचा
अल्मोड़ा। डुंगरा-तोली सड़क छह दिन बाद भी नहीं खुल सकी है, इससे ग्रामीणों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जब सरकारी मशीनरी ने सड़क खोलने के प्रयास नहीं किए तो मजबूरन ग्रामीणों को फावड़ा, बेलचा उठाना पड़ा है।
डुंगरी-तोली जिगोली सड़क बारिश के बाद मलबा आने से रविवार को बंद हो गई थी। इस कारण तोली जिगोली, डुंगरी गांवों का शेष दुनिया से संपर्क कट गया। सड़क बंद होने से ग्रामीण बीमारों और गर्भवतियों को किसी तरह अस्पताल पहुंचा रहे हैं। पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क खोलने के प्रयास नहीं हुए तो अब ग्रामीण खुद सड़क से मलबा हटाकर आवाजाही शुरू कराने की कोशिश में लगे हैं। शुक्रवार को ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाना शुरू किया। धनश्याम तिवारी, रमेश तिवारी, पानदेव, गिरीश तिवारी, प्रमोद सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि जब प्रशासन सड़क खोलने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा तो हमें मजबूरन फावड़ा और बेलचा उठाना पड़ा है.