Almora News :राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबॉज मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

ख़बर शेयर करें -

राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबॉज मे स्वीप के तत्वावधान मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अयाेजित किया गया।

कार्यक्रम में तहसील प्रशासन भनाैली से आए श्री सुरेंद्र सिंह जी एवं सचिन जी ने फार्म 6,7,8 के विषय में छात्र-छात्राओं को सविस्तार बताते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया।

💠श्री सचिन जी ने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एवं माध्यमों(nvsp.in) वेबसाइट वोटर हेल्पलाइन एप (टोल फ्री नंबर 1950) की जानकारी दी गई। 

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News :यहा होटल में अवैध रूप से चल रहा था कसीनो,पुलिस ने छापे मारी कर 21 युवक व 12 युवतियां काे किया गिरफ्तार, 4 लाख की नगदी बरामद, जानिए पूरा मामला

💠स्वीट नोडल अधिकारी डॉ दीपाली कनवाल ने छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पहचान पत्र हेतु पंजीकरण करने की अपील की गई। नोडल अधिकारी श्री जसवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :वैज्ञानिक संस्थाओं की रिपोर्ट अनुसार जोशीमठ अपनी क्षमता से अधिक भार उठा रहा है,नो-न्यू कंस्ट्रक्शन जोन किया जाना चाहिए घोषित

💠इस अवसर पर मौजूद रहे

प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार भोज, डॉ राजीव कुमार सक्सेना, श्री देवेंद्र कुमार, श्री हिमांशु पंत, श्री नंदन सिंह, श्री साेनजीत, श्री प्रताप सिंह, श्री चंद्र प्रकाश, श्री कुंवर सिंह, श्रीमती गीता आर्य, रोशनी, ललित,अमन,रोहित हिमानी,नीतिका,प्रीति आदि उपस्थित रहे।