Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर निकाय चुनाव के दृष्टिगत चला सतर्क चेकिंग अभियान जारी

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।

इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष सल्ट श्री प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष दन्या श्री जसविन्दर सिंह व थानाध्यक्ष धौलछीना श्री विजय नेगी के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सिमतोला ईको पार्क में मनाया गया वन महोत्सव,विभिन्न प्रजाति के लगाए गए पौंध

जिसमें अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु स्थापित बैरियरों में निरंतर चेकिंग करते हुए आपराधिक, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
🌸चालकों को एल्कोमीटर से भी चेक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 डॉक्टरों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियाँ प्रकाश में आती है,तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

🌸चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *