Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस ने वर्ष 2024 में 150 नशे के सौदागरों को पहुँचाया सलाखों के पीछे भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा विगत वर्ष 2024 में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है।
🌸कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
🌸एनडीपीएस एक्ट-
अवैध मादक पदार्थ चरस, गांजा व स्मैक की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों पर एनडीपीएस एक्ट में की गई कार्यवाही का विवरण-
कुल अभियोग- 42
कुल अभियुक्त- 68
तस्करी में प्रयोग वाहन सीज-24
🌸बरामदगी
चरस- 8.958 किलोग्राम
स्मैक-567.450 ग्राम
गांजा- 541.170 किलोग्राम
🌸आबकारी अधिनियम-
अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में की गई कार्यवाही का विवरण
कुल अभियोग-85
कुल अभियुक्त-82
तस्करी में प्रयोग वाहन सीज-19
बरामदगी- लगभग 687 पेटी अवैध शराब