Almora News :संस्कृति संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर रही उत्तराखंड की संस्था अपनी धरोहर के द्वारा गोलू संदेश यात्रा 2024 की बैठक का होटल मिलन इन के सभागार में किया गया आयोजन, कई विषयों में की गई चर्चा

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 5 मार्च 2024 को अल्मोड़ा में संस्कृति संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर रही उत्तराखंड की संस्था अपनी धरोहर के द्वारा विगत वर्षों की भांति गोलू संदेश यात्रा 2024 के आयोजन हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक होटल मिलन इन के सभागार में आहूत की गई इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गए इस वर्ष ये यात्रा 18 अप्रैल को निर्धारित है।

 इस यात्रा को तकनीकी कारणों से मई माह में शिफ्ट किया जा सकता है तथा इसकी तिथि चंपावत मंदिर समिती यथासीघ्र घोषित करेगी, आपको बता दें कि गोलू संदेश यात्रा कुमाऊं एवं गढ़वाल समेत पूरे प्रदेश में एक माह तक चलने वाली यात्रा है और करीब 2200 किमी लंबी यह यात्रा होती है इस बैठक में संस्था के कार्यों यथा हरेला महोत्सव, महिला सम्मेलन एवं वार्षिक अधिवेशन पर चर्चा की गई एवं साथ में संस्कृति संरक्षण के विषय पर चर्चा की गई एवं भावी भविष्य में होने वाली कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषय में विस्तार से चर्चा की गई गौरतलब हो कि संस्था पिछले कई वर्षों से पूरे प्रदेश में संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  National News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन देशों का दौरा हुआ पूरा,गुयाना की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम

इस बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने संस्कृति को बचाने के लिए विचार रखें संस्था के जिला मीडिया प्रभारी विनोद तिवारी ने बताया कि इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष श्री विजय भट्ट उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी  अल्मोड़ा नगर  संरक्षक मनोहर सिंह नेगी जी  मंजू नेगी ,जिला महिला संयोजक श्रीमती राधा तिवारी एवं अन्य गणमान्य सदस्य यथा मंजू जोशी सहसंयोजक  सुरेश कांडपाल डॉ भूपेंद्र वाल्दिया राधा बिष्ट लता तिवारी कमल कुमार डॉ दुर्गापाल मनोज सनवाल गोदावरी चतुर्वेदी मीना भैसोड़ा गीता मेहरा शोभा जोशी मंजू जोशी राधा तिवारी प्रमोद चंद्र लोहनी पीसी तिवारी धरम सिंह बिष्ट  राधा बिष्ट दयाकृष्ण कांडपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *