Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में “एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम” द्वारा अल्मोड़ा कस्बा क्षेत्र में चलाया जागरुकता व चैकिंग अभियान

0
ख़बर शेयर करें -

कामकाजी महिलाओं को गौरा शक्ति की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कराये गए

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को स्कूल/कालेज, शिक्षण संस्थानों एवं गॉव में जाकर छात्र/छात्राओं व स्थानीय व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने व स्पा सेन्टर, ब्यूटीपार्लर, होटल, रिसोर्ट आदि में चैकिंग कर अवैध गतिविधियों में संलिप्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने, साथ ही सत्यापन अभियान चलाने व महिला सुरक्षा के लिए मददगार उत्तराखंड पुलिस एप के गौरा शक्ति के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कराने आदि के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में दिनांक 02.09.2024 को सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा सुश्री मीना आर्या* के नेतृत्व में “एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम” द्वारा अल्मोड़ा कस्बा क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट व आरसीएम मॉल में कार्यरत महिला कर्मियों को सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन व डायल 112, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090, गौरा शक्ति एप, नए कानूनों आदि के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस एप गौरा शक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और रजिस्ट्रेशन करवाकर गौरा शक्ति की उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *