Almora News: महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ठप तो वहीं जिला अस्पताल में हड्डी, दांत और चर्म रोग इलाज के लिए डॉक्टर नही

0
ख़बर शेयर करें -

जिला और महिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा गईं हैं।विशेषज्ञ चिकित्सकों और रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से मरीजों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में हड्डी, दांत और चर्म रोग का इलाज ठप हो गया है।

🔹भटक रहे है मरीज 

महिला और बेस अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताले लटक गए हैं जिससे मरीजों और गर्भवतियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी क्लीनिकों की दौड़ लगानी पड़ रही है। हड्डी और दांत के मरीज इलाज के लिए भटकते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand :शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पदों पर 29 सितंबर को होने वाली भर्ती हो सकती है स्थगित,जानिये वजह

🔹महंगी फीस देकर करना पड़ रहा इलाज 

जिला अस्पताल में चिकित्सकों के अवकाश पर चले जाने से शुक्रवार को हड्डी, दांत और चर्म रोग का इलाज ठप रहा। हड्डी और दांत के दर्द से कराहते हुए मरीज अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों के कक्ष में ताले लटके रहे और उन्हें इलाज के लिए सात किमी दूर बेस या निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ी। बेस और महिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से गर्भवतियों की समस्या भी बढ़ गई है। दोनों अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताले लटके रहे और यहां पहुंची 40 से अधिक गर्भवतियों को भी निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ा। जिला अस्पताल में गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की गई। मरीजों के साथ गर्भवतियों की भीड़ अधिक होने से सभी का अल्ट्रासाउंड करना चुनौती बन गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:दन्या पुलिस ने स्कूल में लगाया साइबर क्राइम, नशे से बचने, महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों, साईबर अपराध व नशा मुक्त अभियान के तहत जागरुकता पाठशाला

दिवाली पर चिकित्सक अवकाश पर चले गए हैं। उनके लौटते ही व्यवस्था सुधरेगी। डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा।

महिला और बेस अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से दिक्कत आई है। जिला अस्पताल में गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की गई है। डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *