National News :यहा ड्यूटी से घर जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या,हथियार बंद अपराधियों ने गया जंक्शन पर दिया घटना को अंजाम

ख़बर शेयर करें -

बिहार के गया से वारदात की घटना सामने आई है, जहां गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर फुट ओवरब्रिज के समीप अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले.

इस तरह की घटना की जानकारी होते ही जीआरपी आरपीफ की टीम हरकत में आई. मामले को लेकर रेल प्रशासन कार्रवाई में जुटी हुई है.गाबाद में पोस्टेड सरकारी शिक्षक की गया में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गया जंक्शन पर इस वारदात को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार शिक्षक सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर उतरे थे, जिसके बाद सात नंबर प्लेटफार्म पर फुट ओवरब्रिज के समीप पहुंचे.

💠सरकारी शिक्षक के सिर में मारी गोली

प्लेटफार्म संख्या 7 से फुट ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे, कि अपराधियों ने घेर लिया फिर सिर में सटाकर गोली मार दी. जिस तरह से शिक्षक को गोली मारी गई है, उससे अपराधियों की मंशा साफ थी कि हर हाल में हत्या की वारदात को अंजाम देना है. यही वजह रही कि एकदम से सिर में सटाकर शिक्षक को गोली मारी गई. गोली लगने के बाद शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत गौतम बुद्ध कॉलोनी मोहल्ला के रहने वाले नरेंद्र कुमार 45 वर्ष के रूप में की गई है. नरेंद्र कुमार ंगाबाद में सरकारी स्कूल में पोस्टेड बताए जाते हैं. घटना की जानकारी के बाद कई थानों की पुलिस सिटी डीएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें 👉  INTERNATIONAL NEWS:भारतीयों की मौजूदगी वाले इजरायली जहाज पर हमला, हूती विद्रोहियों पर गहराया शक

💠ट्रेन से उतरते ही हत्या को दिया अंजाम

वहीं, घटना का पता चलते ही जीआरपी, आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रेल प्रशासन के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. हालांकि अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, जीआरपी की टीम ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. जीआरपी के द्वारा इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:अनोखी फोटो खिंचवाने के चक्कर में बिना लाइफ जैकेट के जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक

💠प्लानिंग के तहत की गई हत्या

गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर फुट ओवर ब्रिज के समीप हुई इस तरह की वारदात के बाद कई थानों की पुलिस गया के सिटी डीएसपी पारस साहू भी मौके पर पहुंचे थे. पारस साहू ने बताया कि अपराधियों द्वारा नजदीक से गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *