Almora News :एक माह बाद मेडिकल काॅलेज में शुरू हुए अल्ट्रासाउंड,मरीजों और गर्भवतियों में राहत
अल्मोड़ा। मेडिकल काॅलेज में एक माह बाद अल्ट्रासाउंड शुरू होने से मरीजों और गर्भवतियों ने राहत महसूस की है। रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश से लौटने के बाद यह सुविधा शुरू हुई है। मेडिकल काॅलेज के अधीन बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था उधारी में चल रही है।
जिला अस्पताल के एक रेडियोलाॅजिस्ट को व्यवस्था के तौर पर यहां तैनात किया गया है। उनके अवकाश पर जाने से यहां बीते एक महीने से अल्ट्रासाउंड ठप थे। प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने कहा कि पहले दिन 40 मरीजों और गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड हुए। कहा रेडियोलॉजिस्ट के लौटने से सभी को राहत पहुंची है।