Almora News :रानीखेत में पहली बार ओपन टेनिस कुमाऊं कप का होगा आयोजन
रानीखेत में पहली बार ओपन टेनिस कुमाऊं कप का आयोजन होगा। छह अप्रैल से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रतियोगिता में कुमांऊ क्षेत्र की कुल पांच टीमें भाग लेंगी।
यह प्रतियोगिता रानीखेत क्लब के टेनिस कोर्ट मैदान में खेली जाएगी। कुल 42 प्रतिभागी इस कप में शिरकत करेंगे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में रानीखेत गुलदार, नैनीताल पीक्स, रामनगर किलर, हिमालयन स्पोर्टस विलेज, रूद्रपुर व द सेवन वंडर्स हल्द्वानी की टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक टीम में अधिकतम नौ खिलाड़ी शिरकत करेंगे। डबल्स इवेंट राउंड राबिन आधार पर खेली जाएगी, इस प्रतियोगिता में स्थानीय क्षेत्र के कई आईटीएफ प्लेयर्स भी प्रतिभाग करेंगे। उद्घाटन छह अप्रैल को सुबह मुख्य अथिति संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल तथा समापन पर मुख्य अतिथि एसएसबी के आईजी अमित कुमार पुरस्कार वितरित करेंगे। सचिव गौरव पांडेय व अरविंद साह ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां एसएसबी के कमांडेंट राजेश ठाकुर, प्रभात माहरा, गोविंद सिंह बिष्ट आदि थे.