Almora News :अल्मोड़ा के दो शिक्षक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम
अल्मोड़ा। जिले के दो शिक्षक का अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम में चयन हुआ है।
💠प्रतियोगिता 10 मार्च से 14 मार्च तक गुजरात के गांधीनगर में होगी।
इन शिक्षकों के चयन पर खेल प्रेमियों व शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज पीपली के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार व महिला वर्ग में जीजीआईसी जलना की परवीन बख्श टेबल टेनिस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे। शिक्षकों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी, बीईओ लमगड़ा प्रेमा बिष्ट, राजकीय शिक्षक संघ जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, नवीन वर्मा, विनोद कुमार, नारायण सिंह, गणेश शाही, दीपक, सुरेश वर्मा, शिवराज बनकोटी आदि ने खुशी जाहिर की.