Almora News:अल्मोड़ा में दो स्कूटी की आमने-सामने हुई भिड़ंत,एक हायर सेंटर रेफर

नगर के लोअर माल रोड पर रविवार देर रात दोपहिया दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोट आई। दोनों को बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
🔹जाने मामला
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात खत्याड़ी निवासी सोनू कनवाल (32) पुत्र बिशन सिंह और सुनील नयाल (25) पुत्र नारायण सिंह निवासी चंपावत की स्कूटी लोअर माल रोड पर सिमकनी मैदान के पास आपस में टकरा गईं।
🔹घायल का चल रहा इलाज
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों चालकों को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने दोनों को बेस अस्पताल पहुंचाया। सोनू के सिर पर गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया, जबकि सुनील का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
🔹हेलमेट पहना होता तो नहीं लगती चोट
घटना की सूचना मिलने के बाद बेस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था। उन्होंने कहा कि यदि हेलमेट पहना होता तो दोनों को गंभीर चोट नहीं लगती।