Almora News:पुलिस के हाथ आए दो नशा तस्कर,एक लाख से अधिक कीमत की 14.42 ग्राम स्मैक बरामद

ख़बर शेयर करें -

पहाड़ों में लगातार बढ़ रही नशे की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अल्मोड़ा में एक स्कूल के पास एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने 14.42 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

🔹दोनों मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर युवाओं को बेचने की फिराक में थे

नगर के एडम्स स्कूल के पास चेकिंग अभियान चला रही एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने बीते सोमवार को एक बुलेट को रोका और उसमें सवार शौर्य पांडे (30) निवासी बिरौड़ा, कौसानी, बागेश्वर और अंकित सिंह (24) निवासी एनटीडी, अल्मोड़ा की तलाशी ली। 

शौर्य के पास से 10.12 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रानिक तराजू, अंकित के पास से 2.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

🔹पुलिस की कार्रवाही 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 13 सितंबर 2024

टीम ने बुलेट को सीज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी रुद्रपुर से स्मैक खरीदकर इसे पहाड़ी क्षेत्र में युवाओं को ऊंचे दाम में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। टीम में एसआई विजय नेगी, कांस्टेबल राकेश भट्ट, विरेंद्र सिंह बिष्ट, मो. यामीन शामिल रहे। 

🔹स्मैक की बड़ी खेप युवाओं को बंटी होगी

बीते एक साल में अल्मोड़ा पहुंची 800 ग्राम से अधिक स्मैक पहाड़ में स्मैक तस्करी का धंधा खूब फलफूल रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते एक साल में मैदानी क्षेत्रों से 800 ग्राम से अधिक स्मैक अल्मोड़ा पहुंची है। यह मामले पुलिस की पकड़ में आए हैं। इससे इतर ऐसे कई मामले होंगे जिनमें तस्कर पकड़े नहीं गए और स्मैक की बड़ी खेप युवाओं को बंटी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पंतनगर विश्वविद्यालय में नवंबर में तीन दिन दिवसीय 12वां 'किताब कौतिक किताब का मेले का होगा आयोजन

🔹पकड़े गए अधिकतर आरोपी युवा

पुलिस के अनुसार स्मैक तस्करी में लिप्त अधिकतर आरोपी युवा हैं। बीते एक साल में स्मैक तस्करी के पांच से अधिक मामलों में पुलिस ने आठ से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया, इनमें छह से अधिक युवा शामिल हैं। इन मामलों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवा नशे की गिरफ्त में फंसने के साथ ही उनका तस्करी की तरफ रुझान बढ़ा है। 

स्मैक तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। दोनों आरोपी मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर इसे युवाओं को बेचने की फिराक में थे – आरसी राजगुरु, एसएसपी,