Almora News :सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ कल्याण समिति ने सचिव को भेजा ज्ञापन,एक अक्टूबर से खाद्यान्न का वितरण ना करने का किया ऐलान

ख़बर शेयर करें -

लंबे समय से मांग पूरी नहीं होने पर सस्ता गल्ला विक्रेता अब सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके है। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने सचिव को ज्ञापन भेज सरकार को बड़ी चेतावनी दे डाली। विक्रेताओं ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह कार्यबहिष्कार व उग्र आंदोलन करेंगे।

💠पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की जिला इकाई की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के स्थानीय इकाईयों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के बाद जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से खाद्य एवं रसद अनुभाग उपभोक्ता मामले के सचिव को ज्ञापन भेजा।

💠ज्ञापन में विक्रेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार अनुरोध के बाद भी उनके लम्बित बिलों, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का 7 माह का तथा केन्द्रीय खाद्य योजना के 6 माह के बिलों का जानबूझकर भुगतान न कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है तथा लगातार झूठे आश्वासन देकर विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे विक्रेताओं में भारी रोष है। विक्रेता अपनी दुकानों का किराया व अन्य व्यय भी नहीं कर पा रहे हैं। वह सरकार की इस उदासीन रवैये से आहत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 28 सितंबर 2024

💠ज्ञापन में कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर विक्रेताओं के बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो जनपद के सभी विक्रेता 1 अक्टूबर 2023 से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल में चले जायेंगे तथा इस सम्बन्ध में यदि कार्डधारकों को कोई असुविधा होगी तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 27 सितंबर 2024

💠विक्रेताओं ने कहा कि अगर विभाग द्वारा किसी भी दुकान में माह अक्टूबर 2023 को खाद्यान्न जबरदस्ती उतारने की कोशिश की गयी तो उसका कड़ा विरोध किया जायेगा और खाद्यान्न को वापस कर दिया जायेगा। यदि इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा किसी भी विक्रेता का उत्पीड़न किया गया तो आन्दोलन को उग्र रूप दिया जायेगा तथा विभाग में तालाबंदी कर दी जायेगी। इस सम्बन्ध में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी विक्रेताओं की नहीं होगी।

💠ज्ञापन भेजने वालो में पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, जिला महामंत्री केशर सिंह खनी समेत अन्य विक्रेता मौजूद रहे।